server down: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की गुरुवार को कई जगहों पर सर्विस डाउन चल रही है। जिसके चलते कई यूजर्स को लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोग जब साइन इन कर रहे हैं तो स्क्रीन पर एरर आ रहा है। साथ ही यूजर्स जब रिफ्रेश कर रहे हैं तो लॉग आउट करने का ऑप्शन आ रहा है।
10 हजार से अधिक यूजर्स ने इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया
डाउनडिटेक्टर बेबसाइट के अनुसार, अमेरिका में 10 हजार से अधिक यूजर्स ने इस प्रॉब्लम को रिपोर्ट किया है। यूजर्स की शिकायत है कि उनके नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहे हैं। वहीं, भारत में भी कई यूजर्स ट्विटर की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। ये परेशानी दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित कई राज्यों में हो रही है।
सर्वर डाउन की प्रॉब्लम दूसरी बार सामने आई
दिसंबर के महीने में ट्विटर सर्वर डाउन की प्रॉब्लम दूसरी बार सामने आई है। इससे पहले 11 दिसंबर को भी शाम के समय ट्विटर काम नहीं कर रहा था। इसके चलते डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर भारत में शाम 7 बजे 1,747 लोगों ने ट्विटर में समस्या की शिकायत की थी।
ट्विटर की पॉलिसी में भी बदलाव किए
बता दें कि अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। जब से उन्होंने ट्विटर को खरीदा है तब से ही एलन मस्क ने कई ऐसे फैसले लिए जिसको लेकर वो चर्चाओं में रहे हैं। एलन ने ट्विटर की पॉलिसी में भी बदलाव किए हैं।
ये भी पढ़े- Madhya Pradesh: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर कसा तंज
Comments (0)