Twitter: Twitter हाल ही में अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए काफी चर्चा में रहा। ट्विटर ने रविवार यानी 11 दिसंबर को अपने ट्विटर पेज पर इस बात की जानकारी दी कि कंपनी Twitter bluetick relaunch करने जा रही है। आपको बता दें कि ट्विटर ने नवंबर में इसे पहले लॉन्च किया था। लेकिन कुछ कारणों से इसे बंद कर दिया गया था, क्योंकि बहुत से यूजर्स ने अपने अकाउंट को वेरिफाई करा लिया था।
दरअसल Twitter के नए मालिक Elon Musk ने कंपनी में आने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए। twitter blue भी इसी में शामिल था। जिसमें यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लू टिक वेरिफिकेशन के बनाए रखने के लिए पैसे देने होंगे, जिसकी कीमत 8 डॉलर यानी 661.67 रुपये रखी गई थी। बता दें कि पहले ये सर्विस यूजर्स के लिए मुफ्त थी।
ऑफिशियल अकाउंट पर दी जानकारी
कल यानी रविवार को कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि वे सोमवार 12 दिसंबर को अपनी ट्विटर ब्लू को relaunch करेगें। कंपनी ने कहा कि हम सोमवार को @TwitterBlue लॉन्च कर रहे हैं - सब्सक्राइबर-ओनली फीचर्स को एक्सेस करने के लिए $8/माह या iOS $11/महीने के लिए वेब पर सब्सक्राइब करें। आइये जानते है कि आपको इसके साथ क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
ये होंगे फायदें
1.यूजर्स को एक ब्लू टिक मिलेगा जो यह बताएगा कि उनका ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है। बता दें कि ट्विटर द्वारा अकाउंट को review किए जाने के बाद ही यह टिक दिया जाएगा।
2.सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड (1080p) करने और 'रीडर मोड' एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी।
3.अब आपको ऑफिशियल टिक की जगह अलग अलग कलर्स के चेकमार्क दिखेंगे, जिसमें गोल्ड चेकमार्क बिजनेस अकाउंट के लिए होगा, जबकि ग्रे चेकमार्क सरकारों और सरकारी संगठनों के लिए काम करेगा।
4.users अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे। हालांकि इससे आपका ब्लू टिक कुछ टाइम के लिए सस्पेंड होगा,क्योंकि आपके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा।
5,साथ ही यूजर्स के लिए ऐड्स आधे हो जाएंगे, आपको सबसे पहले रिप्लाई, मेंशन और सर्च में सबसे ऊपर जगह मिलेगी।
Read More- Whatsapp New Feature: Whatsapp एक बार फिर लाया ये नया फीचर!
Comments (0)