Facebook: आज दुनिया भर में करोड़ो लोग मेटा यानी फेसबुक (Facebook) यूज कर रहें है। सोशल मीडिया का ये प्लेटफॉर्म बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक सभी में लोकप्रिय है। फेसबुक की शुरूआत साल 2004 में 4 फरवरी को हुई थी। इसके बाद से फेसबुक ने मैसेज भेजने के पारंपरिक स्वरूप को एक नया आयाम दिया है। फेसबुक हमेशा अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स अपडेट करता है। साल 2022 में भी फेसबुक ने कई नये फीचर्स लॉन्च किये।
आज पूरे विश्व में कई लोग अपनी लाइफ की खास घटनाओं को फेसबुक के जरिये एक-दूसरे से शेयर करते है। इतना ही नही फेसबुक पर लोग अपने photos, videos भी शेयर करते है। इसके जरिये आप अपनी बात भी दुनिया के सामने रख सकते है। फेसबुक एंटरटेनमेंट का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है। अगर आप भी फेसबुक यूज करते है, तो ये फीचर्स आपके बहुत कम आएगे।

एक ID से बना सकते है 5 प्रोफाइल
फेसबुक ने यह फीचर इसी साल 2022 में लॉन्च किया। इसकी मदद से आप एक ID से पांच अलग-अलग प्रोफाइल को क्रिएट कर सकते हैं। वहीं एक्स्ट्रा प्रोफाइल में आपको Real नाम बताने की भी जरूरत नहीं होगी। इस Multiple profile फीचर से लोग गेमिंग, ट्रैवलिंग, फूड अपनी-अपनी रुचि के आधार पर अपनी अलग प्रोफाइल को बना सकेंगे। हालांकि, पहले मेटा ने सेलिब्रिटी और स्टूडेंट प्रोफाइल को ही इस फीचर की सुविधा दी थी।
इंस्टाग्राम की reels को फेसबुक पर सकेंगे पोस्ट
2022 में ही फेसबुक ने एक और नया अपडेट रिलीज किया। इस फीचर से आप फेसबुक पर भी अपनी रील्स को पोस्ट कर सकेंगे। इस अपडेट के अंतर्गत यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स को एक क्लिक में फेसबुक रील्स इनसाइट्स पर भी क्रॉस पोस्ट कर सकेंगे।
Group में शेयर कर सकेंगे reels
ये फीचर फेसबुक ग्रुप के लिए अपडेट किया गया है। इस फीचर से यूजर्स अब ग्रुप में रील्स और वीडियो को शेयर कर सकेंगे। इससे ग्रुप के सदस्य जानकारी या किसी कहानी को रील्स या वीडियो के माध्यम से ग्रुप में ज्यादा effective तरीके से शेयर कर सकेंगे।
Read More- Twitter Blue Relaunch: Twitter करेगा अपनी ब्लू टिक सर्विस को relaunch
Comments (0)