उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttar Pradesh Global Investors Summit) की तैयारियों में शहर को सजाया जा रहा है। इस बीच सीएम आवास से करीब 100 गमलों की चोरी का मामला सामने आया है। इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज कसा है। वहीं दूसरी तरफ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए तरह-तरह के कमेंट किए हैं।
जानिए पूरा मामला
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित होगा। लखनऊ को इन्वेस्टर्स समिट के लिए जोरों से तैयार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तैयारियों के दौरान मुख्यमंत्री आवास से ले कर इंदिरा गांधी फाउंडेशन तक सजाए गए गमले गायब हो गए। चोरी का खुलासा होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।
Akhilesh Yadav ने कसा तंज
अब ऐसे मामले पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने ट्वीट के जरिये योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,”माननीय से निवेदन है कि थोड़ा ‘इनवेस्टमेंट’ सुरक्षा पर भी करें। मुख्यमंत्री जी के आवास से फूलों के गमले चोरी होने की ख़बर उच्च सुरक्षा क्षेत्र के लिए शोभनीय नहीं। माननीय से आग्रह है विविध रंगों के फूलों को भी बचाइए और विविधता की सुगंध को भी।”
NASA ने ISRO को सौंपा एक अनोखा सैटेलाइट, जोशीमठ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का पहले ही मिल जाएगा अलर्ट
Comments (0)