Valentine day 2023: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है। इस पूरे महीने में लोग प्यार के रंग में रंगे होते है। रोज डे के साथ शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक (valentine week) आज वैलेंटाइन डे (Valentine day) के साथ खत्म होने वाला है। लोगों के अंदर इस दिन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। प्यार के इस दिन को प्यार करने वाले काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है।
आज हम आपको 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन का इतिहास बताते है और आखिर 14 तारीख को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
वैलेंटाइन से जुड़ी कहानी
वैलेंटाइन डे को मनाने की कहानी रोम के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है। माना जाता है कि रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर सैनिक प्यार करने लगेंगे,तो उनका मन काम में नहीं लगेगा और इससे रोम की सेना कमजोर होगी। यही वजह थी कि उन्होंने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा रखी थी। वहीं, दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां भी करवाई थी। संत वैलेंटाइन ने लोगों की शादियां करवाकर राजा क्लाउडियस की धारणा को गलत साबित किया, जिसकी वजह से रोम के राजा ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई। इसके बाद 14 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई और उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन के बाद से ही रोम समेत दुनियाभर में 14 फरवरी को प्यार का दिन मनाने का प्रचलन शुरू हुआ जो आज भी जारी है।
पहली बार कब मनाया गया
दुनिया में पहली बार 496 में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया गया था। इसके बाद 5वीं शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने की घोषणा की। इस दिन से रोम समेत दुनिया भर में हर साल धूमधाम से 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाया जाने लगा। इतना ही नहीं इस दिन रोम के कई शहरों में सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाता है।
कुछ इस तरह वैलेंटाइन डे पर करें अपने प्यार का इजहार
1- अरमान तो बहुत हैं लेकिन आरजू सिर्फ तुम्हीं हो
गुस्सा चाहें जितना भी करूं पर प्यार तुम ही हो
ख्वाब हो कोई भी, उसमें बस तुम ही तुम हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
2- छोटी सी ही है लिस्ट मेरे अरमानों की
पहली ख्वाहिश भी तू है
और आखिरी आरजू भी तू
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
3- लोग कहते हैं अपने प्यार को चांद का टुकड़ा
पर मेरा ख्याल कुछ अलग है जनाब
मैं कहता हूं मेरा प्यार से है चांद का हर टुकड़ा
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
Comments (0)