हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है, जहां पर आज भी पारंपरिक अंदाज में खेती की जाती है। वहीं तेजी से बदल रहे मौसम के हालात की वजह से कई राज्यों में वक्त पर बारिश न होने के कारण किसानों को अपनी फसल को बर्बाद होते देखना पढ़ता हैं। फिलहाल कई किसान ऐसे भी होते है जो आसानी से जुगाड़ लगाकर अपनी हर परेशानी का निजात पाते देखे जाते हैं।
कई वीडियों तेजी से वायरल होते हुए देखे गए हैं
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई वीडियों तेजी से वायरल होते हुए देखे गए हैं। जिसमें असंभव से दिखने वाले कामों को लोगों ने आसानी से करते दिखाया है जिससे यूजर्स बेहद प्रभावित हुए हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर अब आए वीडियों में एक किसान को अपनी खेती के लिए पानी की दिक्कत से निपटने के लिए फिजिक्स का सहारा लेते देखा जा रहा हैं।
हर कोई बड़ी हैरानी भरी नजरों से देख रहा हैं
दरअसल वायरल हो रही क्लिप में एक किसान बिना रस्सी खींचे ही कुएं में पानी निकालने के लिए फिजिक्स के नियम को रियल लाइफ में एप्लाई कर रहा हैं। जिसे हर कोई बड़ी हैरानी भरी नजरों से देख रहा हैं। वीडियों को आईएफएस अधिकारी प्रवीण साकवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं।
ये भी पढ़े-
बीच सड़क पर जंगली हाथी का उत्पात, बस चालक ने संभाला हाथी, देखें वायरल वीडियो
प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा पानी की कीमत
वीडियो को शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा पानी की कीमत देखें कैसे फिजिक्स का इस्तेमाल करके इसे आसान बना दिया। यह राजस्थान में किसी जगह का हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर किसान के इस देशी जुगाड़ का वीडियों सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा हैं। इस वीडियों को अब तक 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वही इसे 3 हजार से अधिक लाइक्स भी मिले हैं।
ये भी पढे़-
अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस को दिया ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का खिताब
Comments (0)