इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्सट्रील लेवल पर जाकर एडवेंचर्स गेम का मजा लेने वाले लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं। यूजर्स को एडवेंचर्स स्पोर्ट के वीडियो काफी आकर्षित करते हैं। जिसमें उन्हें रोमांच के साथ-साथ मनोरंजन भी देखने को मिलता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर फ्रीस्टाइल स्कीइंग कर रहे शख्स के वीडियो अधिक देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़े- उंट के साथ सेल्फी ले रही थी महिला, तब हुआ ये…
वीडियो में दिख रहा शख्स एक प्रोफेशनल फ्रीस्टाइल स्कीयर है
हाल ही में एक स्विस शख्स को बर्फीले पहाड़ पर फ्रीस्टाइल स्कीइंग करने के दौरान फुटबॉल खेलने के साथ कलाबाजी करते देखा जा रहा है। जिसे देख अधिकतर यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स एक प्रोफेशनल फ्रीस्टाइल स्कीयर है। जिसका नाम एंड्री रैगेटली बताया जा रहा है। वीडियो में एंड्री रैगेटली को फुटबॉल खेल और अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम रियल मैड्रिड के लिए अपने प्यार दिखाते जा रहा है।
गेंद एक भी बार जमीन को नहीं छूती है
यहां कारण है कि, एंड्री रैगेटली द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किए जाने के बाद फुटबॉल टीम रियल मैड्रिड ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में रैगेटली को अपने स्कीइंग गियर बर्फ से ढकी ढलानों पर स्लाइड करते हुए एक पैर से दूसरे पैर तक गेंद को लात मारते हुए देखा जा सकता है। वहीं, वीडियो को देखने के दौरान सबसे अधिक खास बात यह रहती है कि, गेंद एक भी बार जमीन को नहीं छूती है।
शख्स के टैलेंट को देख यूजर्स हो रहे काफी आकर्षित
इस वीडियो को 2 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, एंड्री रैगेटली अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को 44 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, रैगेटली के टैलेंट को देख यूजर्स काफी आकर्षित हो रहे हैं। अधिकतर यूजर्स को वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन देते देखा जा रहा है।
Comments (0)