Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी मुस्कुरा उठेंगे। इस वीडियो में एक नादान परिंदे यानी शख्स ने अपनी पत्नी से पंगा लेने की कोशिश की है। हालांकि, पंगा लेने के बाद शख्स के साथ क्या हुआ। वह वीडियो (Viral Video) में नहीं दिखा है। हालांकि, इसकी पूरी संभावना है कि शख्स को किसी बड़ी त्रासदी से गुजरना पड़ा होगा। ऐसा कम देखा जाता है, जब कोई पति अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करता है। शायद शख्स को अंजाम पता है। इसके लिए वह अपनी पत्नी के साथ पंगा ले रहा है।
इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी पत्नी को किसी बात को लेकर सबक सीखाना चाह रहा है। इसके लिए वह पत्नी के साथ उम्मीद से परे वाला मजाक करता है। शख्स सबसे पहले पत्नी से नजर चुराकर वाशरूम में जाता है और कोंब चुरा कर ले आता है। इसके बाद कॉम्ब में केच अप रख उसे फिर से वॉशरूम में रख आता है। कुछ पल बाद पत्नी नहाने के बाद बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर और कॉम्ब का इस्तेमाल करती है।
जब वह हेयर ड्रायर स्टार्ट कर कॉम्ब करने की कोशिश करती है। उसी समय कॉम्ब से केचअप फर्श पर गिरने लगता है। यह देख शख्स की पत्नी घबरा जाती है। वह डर के मारे बालों को पकड़ने लगती है। कुछ पल में उसे समझ आता है कि फर्श पर खून नहीं, बल्कि केचअप है। इसके बाद वह जोर से चिल्लाकर एंग्री रिएक्शन देती है।
इस वीडियो को Fun Viral Vids नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-पता नहीं, आज रात शख्स कहां सोने वाला है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 77 हजार से अधिक बार देखा गया है। वहीं, 1 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। यूजर्स वीडियो देख शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। Read more- Romance viral video : खुलेआम बाइक पर Romance कर रहा प्रेमी जोड़ा, छत्तीसगढ़ का मामला
Comments (0)