बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ आज यानी रविवार सुबह खुल गए हैं। श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के जयकारे लगाए और उनके दिव्य दर्शन किए। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। इसके साथ ही उत्तराखंड की चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई है। इससे पहले अक्षय तृतीया के दिन पवित्र गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे जबकि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद बाबा केदार के दर्शन भी श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो गए हैं।
इससे पहले शनिवार को ही चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम में उद्धव, कुबेर जी शंकराचार्य और गरुड़ जी की डोली पहुंच गई थी। आज सुबह करीब 4 बजे से ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। विधि विधान से पूजन के बाद बद्री विशाल के कपाट खोले गए।
Comments (0)