चारधाम यात्रा आज से शुरू हो गई है। आज अक्षय तृतीया पर मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए है। दोनों धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है।
गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा की शुरुआत कर दी गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस खास मौके पर CM पुष्कर सिंह धामी दर्शन करने पहुंचे। पीएम मोदी के नाम से धाम में पहली पूजा की गई। बता दें कि, 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे तो वहीं,भगवान ब्रदीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
Comments (0)