लोहाघाट क्षेत्र के चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में प्राचीन जल स्रोत अक्कल धारा में लोगों व नशेड़ियों के द्वारा काफी गंदगी की गई है तथा एनएच के द्वारा नालिया न खोलने से जल स्रोत में काफी गंदगी होने के साथ-साथ जगह-जगह शराब व प्लास्टिक की खाली बोतले व कचरा बिखरा पड़ा था। लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अक्कला धारा में अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी, पर्यावरण मित्रों व वार्ड सभासदों के साथ बृहद स्वच्छता अभियान चलाते हुए एक गाड़ी कूड़े का निस्तारण किया।
नालियां खोलने के निर्देश
पालिका अध्यक्ष वर्मा व अधिशासी अभियंता सौरभ नेगी के द्वारा खुद झाड़ू व फावड़ा पड़कर सफाई की गई ।इस दौरान शराब व प्लास्टिक की खाली बोतलों के अलावा बंद नालियों से कचरा हटाकर दवा का छिड़काव किया गया ।पालिका अध्यक्ष ने कहा अक्कल धारा में स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजमार्ग में चलने वाले यात्रियों व पर्यटक भी पानी पीते हैं व भरते हैं। इस स्थान में गंदगी का होना काफी गंभीर है।
पालिका अध्यक्ष ने समस्त लोगों से इस प्राचीन जल स्रोत में स्वच्छता बनाए रखने व नशा न करने की अपील की तथा मौके से एन एच के अधिशासी अभियंता को नालियां खोलने के निर्देश दिए।तथा पुलिस से भी इस क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने की मांग पालिका अध्यक्ष के द्वारा की गई । अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने भी लोहाघाट क्षेत्र की जनता व आने जाने वाले यात्रियों व पर्यटकों से पेयजल स्रोत में स्वच्छता बनाए रखने तथा नशा न करने की अपील की। अभियान में सभासद आशीष राय, पालिका कर्मी प्रमोद महर, पर्यावरण मित्र संजय कुमार व अन्य शामिल रहे। वहीं लोगों ने कहा पालिका क्षेत्र में ना आने के बावजूद भी पालिकाध्यक्ष के द्वारा यह बेहद सराहनीय कार्य किया है।
Comments (0)