हरिद्वार में नगर निगम के करोड़ों के ज़मीन घोटाले पर एक्शन मोड में आया शासन, सीधे चार अफसरों को किया सस्पेंड 54 करोड़ के इस खेल का कच्चा चिट्ठा खुलते ही बीजेपी नेता विशाल गर्ग का बड़ा बयान हरिद्वार की पवित्र धरती पर भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।हरिद्वार नगर निगम में सराय की ज़मीन खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले पर अब गाज गिरी है, और गिरी भी तो इतनी ज़ोर से कि चार बड़े अफसरों की कुर्सी चली गई।सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल, अधिशासी अभियंता आनंद सिंह मिश्रवाण, कर व राजस्व अधीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट और अवर अभियंता दिनेश चंद्र कांडपाल ये वो नाम हैं जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
कृषि भूमि में 54 करोड़ का खेल
हरिद्वार नगर निगम में सराय की ज़मीन खरीद में हुए करोड़ों के घोटाले पर अब गाज गिरी है, और गिरी भी तो इतनी ज़ोर से कि चार बड़े अफसरों की कुर्सी चली गई।सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल, अधिशासी अभियंता आनंद सिंह मिश्रवाण, कर व राजस्व अधीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट और अवर अभियंता दिनेश चंद्र कांडपाल ये वो नाम हैं जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।इसके साथ ही वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट को थमा दिया गया है कारण बताओ नोटिस।भाजपा नेता विशाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साबित कर दिया कि वो जीरो टॉलरेंस पर सिर्फ बोलते नहीं, करके दिखाते हैं,विशाल गर्ग ने साफ कहा अब हरिद्वार में भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं।ये घोटाला उस वक़्त का है जब निगम प्रशासक के ज़िम्मे था और नियमों को दरकिनार कर 15 करोड़ की कृषि भूमि को 54 करोड़ में खरीद लिया गया।सरकारी जमीन का खेल अब खुलकर सामने है और कार्रवाई की आंच और तेज़ होने वाली है।
Comments (0)