राजधानी देहरादून से सटे विकासनगर से पैसो के लालच में पशु तस्करी का हैरान करने मामला सामने आया है। यहां कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु तस्करों का भंडाफोड़ कर हरियाणा के लाडवा गैंग के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने दुर्लभ संरक्षित प्रजाति का रेड बोआ दो मुंहा सांप बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारू किमत एक करोड़ रूपए की बताई जा रही है। मामले पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह की तांत्रिक क्रियाओं में प्रयोग होने वाले दुर्लभ व संरक्षित प्रजाति के रेड सेंड बोआ सांप की भारी क़ीमत पर तस्करी कर रहे थे।
बाजारू कीमत एक करोड़ रूपए
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुल नंबर दो के पास कूड़ा घाटी मार्ग से स्विफ्ट कार सवार अंतर्राज्यीय वन्यजीव तस्करों की घेराबंदी कर लाडवा गैंग के तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कार की तलाशी के दौरान पिछली सीट पर रखे बैग से एक जीवित दो मुंहा सांप बरामद किया गया जिसकी बाजारू किमत एक करोड़ रूपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा जारी की जानकारी के अनुसार मामले जब तीनों तस्करों से बरामद दुर्लभ सांप के बारे में जानकारी मांगी गई तो तीनों आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके चलते जब पुलिस द्वारा आरोपियों को कोतवाली लाकर जब सख़्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी तस्करों द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया गया कि वो इस दुर्लभ सांप को हरियाणा से तस्करी कर देहरादून में तांत्रिक क्रियाओं प्रयोग में मोटे दामों पर बेचने लाए थे। जिसकी बाजारू किमत करोड़ो रूपए है।वहीं आरोपियो ने खुद को हरियाणा की लाडवा गैंग का सदस्य बताते हुए बताया गया है आरोपियों में दो तस्कर अनिल कुमार और अशोक कुमार हरियाणा रहने वाले बताएं जा रहे हैं सबकी तीसरा आरोपी संदीप कुमार हरिद्वार के रहने वाला बताया जा रहा है।
Comments (0)