दुनिया भर में जैन समुदाय महावीर की जयंती को हर्ष और उत्साह के साथ मना रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी के गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भगवान महावीर का जीवन हमें करुणा, शांति, सत्य, अहिंसा, त्याग, प्रेम और संयम का संदेश देता है। सीएम ने आपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, भगवान महावीर की शिक्षाएं हमारे समाज में नैतिकता और सद्गुण का संचार करती हैं।
सीएम धामी ने दी भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं
सीएम धामी ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा है कि, भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान महावीर द्वारा दिए गए सत्य, अहिंसा, करुणा और संयम के सिद्धांत हम सभी के जीवन को सदैव प्रकाशित करते रहेंगे। उनकी शिक्षाएं हमें सदैव धर्म, त्याग और मानवता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेंगी
क्यों मनाई जाती है भगवान महावीर जयंती ?
महावीर जयंती भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है, जिनका जन्म 615 ईसा पूर्व एक राजघराने में हुआ था और बचपन में उनका नाम 'वर्धमान' रखा गया था। महावीर संवत के अनुसार यह 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। जैसे-जैसे वर्धमान बड़े हुए, उन्होंने 30 वर्ष की आयु में अपनी राजसी स्थिति को त्याग दिया और सत्य और ज्ञान की खोज में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। उन्होंने 'केवला ज्ञान' प्राप्त करने के लिए 12 वर्षों तक जंगल में तपस्या और ध्यान किया। इसके बाद उन्होंने जैन धर्म के रूप में जाने जाने वाले धर्म का प्रचार किया।
Comments (0)