मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में पीआरडी स्वयंसेवकों का ड्यूटी भत्ता बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है. पहले यह भत्ता ₹395 प्रतिदिन था. इस बढ़ोत्तरी से प्रदेश के 34,092 पीआरडी जवानों को सीधा लाभ मिलेगा.
राज्य सरकार के इस फैसले से जवानों की 30 दिन की ड्यूटी पर हर महीने ₹3150 का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा. यह संशोधन 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दी और बताया कि कैबिनेट में कुल 15 प्रस्तावों में से 13 को मंजूरी दी गई.
सहकारी समितियों और पंचायत लेखा सेवा नियमावली में बड़ा बदलाव
कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग के एक और अहम प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 के पुनर्गठन से जुड़ा था. इस बदलाव से पदों का पिरामिड संतुलित किया गया है. अब उच्च पदों की संख्या घटाकर और निचले पदों की संख्या बढ़ाकर प्रशासनिक संतुलन लाया गया है.
नए ढांचे के तहत कुल 1307 पदों में से 150 पद उच्चीकृत कर दिए गए हैं और 464 पदों को निम्नीकृत कर लेखा परीक्षक बनाए गए हैं. अब सहायक लेखा परीक्षाधिकारी के कुल 405 पद और लेखा परीक्षक के कुल 900 पद होंगे. यह बदलाव सेवा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और पदोन्नति के अवसरों को बेहतर बनाएगा.
Comments (0)