समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में ‘‘आओ गले मिले'' कार्यक्रम के तहत ‘होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह' का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे। इस मौके पर मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद थीं।
समारोह में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग
‘होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह' में हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरु और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने एक दूसरे को होली की बधाई और ईद की मुबारकबाद दी। पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह' में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार ब्रायन सिलास ने शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिलास लता मंगेशकर और अनुराधा पौडवाल के अलावा हिंदी फिल्म के मशहूर संगीत निर्देशकों के साथ भी प्रस्तुति दे चुके हैं। उन्होंने पियानो पर मनमोहक धुन सुनाई।
Comments (0)