उत्तराखंड के चकराता थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग दलित युवती से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा आरोपी शिक्षक पियाराम जोशी आखिरकार हल्द्वानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस मामले में पीड़िता के भाई ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
आरोपी शिक्षक का अपराध
आरोपी शिक्षक पियाराम जोशी ने बीती 10 अप्रैल को बाग में काम के बहाने बुलाकर दलित युवती से दुष्कर्म किया और युवती समेत उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने पंचायत और रसूखदार लोगों की मदद से पीड़िता और उसके परिजनों पर तहरीर वापस लेने का दबाव बनवाया।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
पीड़िता के भाई का खुलासा
पीड़िता के भाई ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने समझौते का दबाव बनाने के लिए मोटी रकम का ऑफर दिया था। आरोपी पहले भी ऐसे ही अपराध का अंजाम देने के बाद रूपयों की बदौलत मामले को रफा-दफा कर चुका है। पीड़िता के भाई ने गांव वापसी पर खतरा जताते हुए बंधुवा मजदूरी जैसी बातों का खुलासा किया है।
एडवोकेट का बयान
पीड़िता के साथ नजर आ रहे एडवोकेट विजय कुमार ने कहा कि फिलहाल पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments (0)