चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखने के लिए अपर पर्यटन सचिव अभिषेक रोहिल्ला ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।
ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर होंगे शुरू
चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए टैंट, पंखे, कूलर की व्यवस्था के साथ पीने के लिए ठंडा पानी, शौचालय और विश्राम ग्रह की उचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अपर पर्यटन सचिव अभिषेक रोहिल्ला ने बताया कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऑफलाइन पंजीकरण कराने में इस बार दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। चार धाम यात्रा प्रशासन ने यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर की संख्या 12 से बढ़ाकर 24 कर दी है। जबकि 6 काउंटर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में खोलने की तैयारी की है। 28 तारीख से सभी ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा रायवाला में चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण को चेक करने के लिए जांच केंद्र भी खोलने की तैयारी है।
Comments (0)