आगामी चारधाम यात्रा 2025 को लेकर हरिद्वार प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने जनपदीय अधिकारियों के साथ मिलकर यात्रा मार्गों, पंजीकरण केंद्रों, यात्रियों के ठहराव स्थलों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम, वर्चुअल मॉनिटरिंग, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक प्लान और आपदा प्रबंधन की रणनीति तैयार की जा रही है।
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने जनपदीय अधिकारियों के साथ मिलकर यात्रा मार्गों, पंजीकरण केंद्रों, यात्रियों के ठहराव स्थलों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। हरिद्वार से ही यात्रा का प्रमुख संचालन होगा, जहां से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन ने सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर तैयारियों को और तेज कर दिया है।
Comments (0)