काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में बने नए एआरटीओ कार्यालय का भव्य लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय अब तकनीक और व्यवस्था का नया प्रतीक बन गया है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस एआरटीओ कार्यालय
नए एआरटीओ कार्यालय में आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है, जो लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। इस कार्यालय के निर्माण से लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का शुभारंभ
मुख्यमंत्री धामी ने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का भी शुभारंभ किया। यह ट्रैक ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और महापौर दीपक बाली समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर थोड़ी देरी से एआरटीओ परिसर में उतरा, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से हरिद्वार और ऋषिकेश के नए ऑटोमेटेड ट्रैक्स का भी लोकार्पण किया। इससे इन शहरों में भी ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया में सुधार होगा।
आगे की संभावनाएं
नए एआरटीओ कार्यालय और ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के लोकार्पण से लोगों को बेहतर सेवाएं मिलने की उम्मीद है। इससे परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों का जीवन आसान होगा।
Comments (0)