डाक काँवड़ यात्रा के चलते NH-334 पर भारी भीड़, हरियाणा-राजस्थान से आए श्रद्धालु, सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस हाईवे पर तैनात।
हरिद्वार: डाक काँवड़ यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर श्रद्धालुओं के छोटे-बड़े वाहनों से भारी भीड़ जुट गई है, जिससे हाईवे पर गाड़ियों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है। इस बीच, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एसपी देहात, शेखरचंद सुयाल और उनकी टीम ने सड़क पर मोर्चा संभाल रखा है ताकि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है।
सुरक्षा के सख्त उपायों से यात्रा में आ रही सुगमता
यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी और व्यवस्था से श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं हो रही है। अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी करे।
Comments (0)