राजधानी देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। शहर में जगह-जगह जाम लगना आम हो गया है। आलम ये है कि दिनभर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, शहर में दिनोंदिन बढ़ती वाहनों की संख्या पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द बन चुका है। वर्तमान में पुलिस महकमे के आगे सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करना है।
ऑटोमैटिक पार्किंग पर फोकस
वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि ट्रैफिक एक बड़ी चुनौती है। खासकर अब टूरिस्ट सीजन शुरू हो जाएगा। चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि देहरादून एजुकेशन हब है लाखों की संख्या में विद्यार्थी यहां पढ़ते है जिसको देखते हुए हमने ट्रैफिक लाईटों को भी बढ़ाया है ऑटोमैटिक चालान के साथ ओवरस्पीडिंग गाड़ियों को चिन्हित कर उन पर चालान भी करते है। कप्तान ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष रखा है जिससे भविष्य में ट्रैफिक पर कंट्रोल किया जा सके। वहीं देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल के कई इंस्पेक्ट है, जैसे ट्रैफिक लाइट को एआई के माध्यम से एनेबल करना हो इंट्रीगेट कंट्रोल में जिसकी व्यवस्था भी है। डीएम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कई जंक्शन थे। जहां ट्रैफिक लाइट नहीं थी हमने 11 जंक्शन को चिन्हित कर ट्रैफिक लाइट को इंस्टॉल भी किया है। साथ ही ऑटोमैटिक पार्किंग पर भी हमारा फोकस है, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके।
Comments (0)