उत्तराखंड पुलिस के ट्रैफिक डायरेक्टर नारायण सिंह नपच्याल ने हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें एसएसपी सहित जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला और 2027 के कुंभ मेले के लिए यातायात प्रबंधन की समीक्षा की गई।
आधुनिक तकनीक के उपयोग से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश
बैठक में आधुनिक तकनीक के उपयोग से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और वाहन प्रबंधन के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कुंभ 2027 की तैयारियों के तहत सुरक्षित और सुचारू यातायात योजना पर चर्चा हुई, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक
इससे पहले, जिलाधिकारी ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक ली थी, जिसमें यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया था। राज्यपाल ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
Comments (0)