लंढौरा नगर पंचायत में आयोजित बोर्ड बैठक में 30 करोड़ के विकास कार्यों पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई है। नगर पंचायत लंढौरा अध्यक्ष डॉ. नसीम ने जानकारी देते हुए बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत और राज्य योजना के द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट पास कराया गया है।
विकास कार्यों की रूपरेखा
नगर पंचायत लंढौरा अध्यक्ष डॉ. नसीम ने बताया कि इस बजट से रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, साफ-सफाई के लिए मास्क, ग्लब्स, पथ प्रकाश और नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा डेंगू से निपटने के लिए सफाई सामग्री और डबल बैरल वाली मशीन खरीदी गई है, जो प्रतिदिन सभी वार्डों में नियमित रूप से फॉगिंग का कार्य कर रही है।
90 बेड की सुविधाओं वाला अस्पताल बनेगा
नगर पंचायत लंढौरा अध्यक्ष डॉ. नसीम ने बताया कि नगर पंचायत लंढौरा में चिकित्सा व्यवस्था पहले सही नहीं थी, जिसे देखते हुए 90 बेड की सुविधाओं के साथ अस्पताल भवन का निर्माण किया गया है, जिसका जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा।
बरसात से बचाव के लिए विशेष उपाय
अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि बरसात से बचाव के लिए अध्यक्ष जी के निर्देशन में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव और फॉगिंग का कार्य लगातार जारी है। इसके अलावा नाला सफाई का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है, ताकि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। लंढौरा नगर पंचायत में 30 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर लगने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के प्रयासों से क्षेत्र में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़क निर्माण जैसे कार्यों को बेहतर बनाया जाएगा।
Comments (0)