लक्सर में देर शाम मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों की रात भर नींद उड़ी रही तेज हवाओ, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने से किसान परेशान नजर आए। किसान बार-बार आसमान की ओर देखते रहे इस बीच लक्सर रुड़की मंगलोर नारसन में मौसम के बिगड़ने से गेहूं गाना सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
35000 हेक्टर में गेहूं की फसल तैयार
हरिद्वार जिले में करीब 35000 हेक्टर भूमि में गेहूं की फसल पककर तैयार है। अप्रैल महीने में गेहूं की कटाई की जाती है बेमौसम हुई बारिश से गेहूं के दाने के भीगने और काले पड़ने की अब संभावना जताई जा रही है, अचानक मौसम बिगड़ने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। मंगलोर नारसन लक्सर समेत अन्य स्थानों पर बारिश होने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
Comments (0)