मंगलौर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि पुलिस की गाड़ी का चालक बाल-बाल बच गया। बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ का कारण
मंगलौर कोतवाली पुलिस नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक काले रंग की बिना नंबर क्रेटा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने इस कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को वापस मोड़कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली मार दी, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग जारी है। बदमाशों द्वारा पुलिस और सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। गोली सरकारी गाड़ी के शीशे को चीरती हुई गाड़ी में घुसी। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 312 बोर, दो खोखा कारतूस और जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस को भी तलाश थी। घायल बदमाश कोतवाली मंगलौर में 307 के मुकदमें में वांछित चल रहा था। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की टीमों ने क्षेत्र में कॉम्बिंग शुरू कर दी है और जल्द ही फरार बदमाश को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Comments (0)