उत्तरप्रदेश स्थित प्रयागराज में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है. बुधवार 9 अप्रैल से सभी स्कूल 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे
सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे स्कूल
कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी बोर्डों के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के समय में बदलाव होंगे. डीएम रविंद्र कुमार मांदड के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जारी आदेश किया है. इस आदेश का स्कूलों में सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया है.
बता दें राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है.बलिया, प्रयागराज, हमीरपुर, अयोध्या और वाराणसी में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. प्रयागराज में तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया है. लखनऊ में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है.
Comments (0)