हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कोतवाली रानीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, भवन की स्थिति, मेंटीनेंस और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने अभिलेखों को समय-समय पर अपडेट रखने के निर्देश दिए।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने किया कोतवाली रानीपुर का निरीक्षण
एसपी सिटी ने कुर्की वारंटों के त्वरित निस्तारण, लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश, सीसीटीएनएस पोर्टल पर जीडी की ऑनलाइन एंट्री और कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया, जहां तैनात पुलिसकर्मियों को उत्तराखंड पुलिस एप और कंटेंट का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया।
Comments (0)