भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता और जिम्मेदार पदों पर आसीन पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को नए आयाम देना और आगामी चुनावों के मद्देनज़र रणनीति तय करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा के जिला प्रभारी राकेश नैनवाल पहुंचे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की विचारधारा, अनुशासन और सेवा भाव को प्राथमिकता देने को कहा।
कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को नए आयाम देना और आगामी चुनावों के मद्देनज़र रणनीति तय करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा के जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने कहा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, और जब कार्यकर्ता सक्रिय होता है तो संगठन स्वयं सशक्त होता है। रुद्रपुर विधानसभा के विधायक शिव अरोरा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। हर कार्यकर्ता हमारे लिए एक जनसंपर्क का मजबूत माध्यम है, और उनकी मेहनत से ही संगठन जन आकांक्षाओं पर खरा उतरता है।
Comments (0)