यूपी के सहारनपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि वहां काम करने वाले तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट की आवाज़ कई किलोमीटर तक सुनाई दी।
सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के निहालखेड़ी गांव में पटाखा फैक्ट्री में सुबह विस्फोट हो गया।
सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि आज सुबह साढ़े चार बजे देवबंद थाना क्षेत्र के जडौदा जटट गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। फैक्ट्री में काम करने वाले कुछ मजदूर आग में झुलस गए जिनमें तीन की मौत हो गई। पटाखा फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि फैक्ट्री में किस तरह का पटाखा बनाया जा रहा था इसकी जांच कराई जा रही है।
Comments (0)