बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के बाद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ी बैठक आहूत की है. यह बैठक, 16 अप्रैल, बुधवार को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी. लखनऊ स्थित बसपा मुख्यालय में इस बैठक में 300 के करीब नेता मौजूद हो सकते हैं. इस बैठक में मंडल व जिला इंचार्ज के साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है.
आकाश आनंद को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?
बैठक में इसमें मंडल और जिला स्तर के 300 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में आकाश की वापसी के पीछे के कारणों पर भी चर्चा होने के आसार हैं. इसके अलावा सूत्रों के अनुसार आकाश को दोबारा कोई अहम पद दिए जाने की संभावना है.
Comments (0)