उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और 6 जुलाई तक दोनों मंडलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और 6 जुलाई तक दोनों मंडलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। खासकर झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। पूर्वांचल के कई जिलों में भी बिजली की चमक के साथ भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे सप्ताह इसी तरह के मौसम की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
इन 22 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
मंगलवार को मध्य और दक्षिण यूपी के साथ-साथ बुंदेलखंड के क्षेत्रों में अच्छी बारिश के संकेत हैं। आज झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जिन 22 अन्य जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है, वे हैं:
बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाज़ीपुर, बलिया, मऊ और आजमगढ़।
इन 48 जिलों में यलो अलर्ट जारी
नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया सहित कुल 48 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
Comments (0)