उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर वोट में धांधली का आरोप लगाया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में वोटों के साथ धांधली की है और अब उत्तराखंड निकाय चुनाव में भी कई जगह वोटरों के नाम काटे गए हैं और कुछ जगहों पर नाम बढ़ाए गए हैं।
राहुल गांधी का पायलट प्रोजेक्ट
हिमांशु गाबा ने कहा कि राहुल गांधी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत "मेरा वोट मेरा अधिकार" कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड में की है। इस कार्यक्रम के तहत, कांग्रेस पार्टी वोटरों के नाम काटने और उन्हें पुनः जोड़ने के लिए काम कर रही है। गाबा ने कहा कि यह कार्य बूथ स्तर पर और हर ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा।
देहरादून में आरटीआई
गाबा ने कहा कि देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटों को लेकर आरटीआई संबंधित अधिकारी को लगाई थी, जिस पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोटरों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है।
भाजपा की नाकामी
हिमांशु गाबा ने कहा कि भाजपा अपने चार साल की नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नाकामी के कारण ही कांग्रेस पार्टी को वोटरों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ना पड़ रहा है।
Comments (0)