खबर उत्तरकाशी से है जहां फॉरेस्ट विभाग नगरपालिका एवं विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां हरे पेड़ों पर ही बिजली के की लाइट लगाए गई है, जो बड़े खतरे को न्योता दे रही है। हरे पेड़ों पर लगे यह एलईडी लाइट फॉरेस्ट विभाग द्वारा घनी बस्ती के बीच जहां खतरे की घंटी है, वहीं दो एलईडी लाइट के आसपास नंगे तार भी लटक रहे हैं, जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
शॉर्ट सर्किट होने का डर
फॉरेस्ट विभाग नगरपालिका एवं विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां हरे पेड़ों पर ही बिजली के की लाइट लगाए गई है, जो बड़े खतरे को न्योता दे रही है। दरअसल मामला उत्तरकाशी वन फॉरेस्ट कार्यालय के नजदीक वर्ल्ड नंबर 1 के पास का है। गंभीर बात यह है कि यह कनेक्शन किसका है इसकी जानकारी तक विभाग को नहीं है। इतना ही नहीं कई जगहों पर बिजली के पोल न होने की वजह से भी दिक्कत हो रही है। जिस वजह से बिजली के मीटर को हरे पेड़ों पर लगाना पड़ रहा है। बिजली का ये एलईडी लाइट के साथ नंगे तर हरे पेड़ पर टांग दिया गया है और जिसका शॉर्ट सर्किट होने का खतरा है। आसपास खुले तार भी लटके हुए हैं गंभीर बात यह है कि पेड़ के आसपास से लोग गुजरते भी हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता जहां फॉरेस्ट विभाग जंगल बचाओ आग न लगाने के दावे करता है पर कार्यालय के के नजदीक इन पेड़ों पर नजर नहीं जा रही है।
Comments (0)