उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब निर्णायक और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गए हैं। एक महीने से चुनाव चिन्ह का इंतजार कर रहे प्रत्याशियों को जैसे ही प्रतीक चिन्ह आवंटित हुआ, उन्होंने तत्काल प्रभाव से डोर-टू-डोर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब निर्णायक और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गए हैं। एक महीने से चुनाव चिन्ह का इंतजार कर रहे प्रत्याशियों को जैसे ही प्रतीक चिन्ह आवंटित हुआ, उन्होंने तत्काल प्रभाव से डोर-टू-डोर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
प्रत्याशी ग्रामीणों के दरवाजे-दरवाजे जाकर उनसे समर्थन मांग रहे हैं और सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के वादे कर रहे हैं। सभी उम्मीदवार 28 तारीख को अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।
जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, और ग्राम प्रधान पदों के प्रत्याशी अलग-अलग टोलियों में गांवों की पगडंडियों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों में चुनावी माहौल बन चुका है, और प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों की भी सक्रिय मौजूदगी देखने को मिल रही है।
Comments (0)