उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन साल में प्रदेश से गरीबी को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर गरीब के सिर पर छत, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यूपी देश का नंबर वन राज्य बनेगा और तीन साल में प्रदेश से गरीबी खत्म होगी. सीएम योगी रोहिन बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 654 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
गरीब, किसान और नौजवान के हित में सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए सरकार की योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं. मुसहर, वनटांगिया और थारू जैसी जनजातियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि महाराजगंज जिले में रोहिन नदी पर बने नए बैराज से 16 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और 5400 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा.
सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने पिछले आठ साल में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा दी है और 14 लाख किसानों को मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों को सशक्त बनाने पर है.
Comments (0)