देश में पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं साल का आखिरी महीना भी आज से शुरू हो गया है। इस बीच देश की जनता को महंगाई का एक बार फिर झटका लगा है। देश में LPG गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई हैं। जिससे सिलेंडर के रेट में 21 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि ये बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के रेट में की गई है।
इन राज्यों के रेट
बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। अब 3 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्म्त का फैसला होगा। इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिलेंडर 1819 रुपये का होग गया है तो मध्यप्रदेश के भोपाल में 1804.5 रुपये का। तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाले सिलेंडर का रेट आज से 2024.5 रुपये हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यह 2004 रुपये का हो गया है।
नए रेट आज से लागू
बता दें कि, कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट को आज 1 दिसंबर से लागू कर दिया गया है। 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए आज से दिल्ली में 1796.50 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी तरह कोलकाता में 1885.50 रुपये की बजाय 1908 रुपये, मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे। चेन्नई में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है। जबकि यहां पर पहले सिलेंडर 1942 रुपये में मिल रहा था। आपको बता दें तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के नए रेट जारी किये जाते हैं।
पिछले महीने बढ़े थे दाम
पिछले महीने 1 नवंबर को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया था। एलपीजी के ये दाम 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़े थे। 1 नवंबर को देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया था और इस त्योहारी दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा था। एक अक्टूबर को LPG 1731.50 रुपये पर थी जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे और ये 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था। इसके बाद 16 नवंबर को कमर्शियल गैस के दाम कम हुए थे और ये 57.05 रुपये सस्ता होकर 1775.50 रुपये पर आ गया था।
Comments (0)