गोल्ड खरीदने वालो के लिए अच्छी खबर आई है। ग्लोबल मार्केट में जारी नरमी की वजह से आज भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर हैं। वहीं आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने के मिल रही है। आज चांदी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,946 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है।
इंटरनेशनल मार्केट
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने के मिल रही है। यहां पर हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,942 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा हैं।
सोने का आयात हुआ तेज
आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 प्रतिशत बढ़कर 46.14 डॉलर पर पहुंच गया है। आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था। लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 में सोने की आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़करव 192.41 अरब डॉलर पहुंच गया, जो एक साल पहले 102.62 अरब डॉलर रहा था।
अपने शहर का रेट चैक करें
आप सेने की कीमत अपने घर बैठे भी पता कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करके प्राइज चैक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मिस्ड कॉल करेंगे उसी नंबर पर आपके पास मैसेज आ जाएगा।
ये भी पढ़े-
क्या हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानिए
सोने की परख करें
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है। BIS Care app के द्वारा आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं। कि वो असली है या नकली। इसके अलावा आप इस ऐप के द्वारा शिकायत भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-
सेंसेक्स-निफ्टी की लाल निशान में हुई शुरुआत, IT और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट रही हावी
Comments (0)