एनसीएलटी ने दी टाटा कॉफ़ी लिमिटेड के विलय की मंजूरी
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कोलकाता पीठ ने टाटा कन्जूमर प्रोडक्ट्स और टीसीपीएल ब्रेवरीज एंड फूड के साथ मर्जर की मंजूरी दे दी है. स्टॉकक एक्सपचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि कोलकाता पीठ ने ये आदेश 10 नवंबर, 2023 को दी है. हालांकि कंपनी को आदेश की कॉपी 1 दिसंबर 2023 को मिली थी.
क्यों किया जा रहा हैं कंपनी का विलय ?
कंपनी ने एक्साचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को कई कारणों से मर्ज किया जा रहा है, जिसमें खास तौर पर मैंनेजमेंट और परिचालन को सरल व मजबूत करना है. मौजूदा समय में ये कंपनी दुनिया भर में खाद्य और पेय उत्पा द को बनाती और बेचती है. टाटा कॉफी (TCL) और उसकी सहायक कंपनियों का परिचालन इंस्टेंदट कॉफी, ब्रांडेड कॉफी और बागान बिजनेस में है.
क्षमता विस्तार की भी मिली मंजूरी
वहीं दूसरी ओर, टाटा कॉफी को वियतनाम में पूर्ण स्वाहमित्वड वाली सहायक कंपनी के क्षमता विस्तार के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई है. अब कंपनी क्षमता विस्तावर के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. निदेशक मंडल ने वियतनाम में एक्ट्रास् 5,500 टन 'फ्रीज-ड्राय कॉफी' फैसलिटीज की स्थानपना की भी मंजूरी दी है.
Comments (0)