सरकारी गल्ले की दुकान पर हितग्राहियों को राशन बायोमेट्रिक तरीके से प्रदान किया जाता है, लेकिन देखा जा रहा है कि कई कारणों से लोगों के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो पा रहे हैं। इससे उन्हे राशन मिलने में परेशानी होती है। उसी के चलते एक नई सुविधा हितग्रहियों के लिए शुरु की गई है। इसमें पात्र लोग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर राशन ले सकते हैं।
अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी से भी राशन ले सकेंगे
दरअसल राशन दुकानों पर अब उन लोगों को शासन की तरफ से सुविधा मिलेगी। जिनका बायोमैट्रिक सक्सेस नहीं हो पता है। ऐसे लोग अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी से भी राशन ले सकेंगे। जिसका फायदा राशन लेने वाले लोगों को मिलना शुरु हो गया है। बायोमैट्रिक फेल होने पर हितग्राही को राशन नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस नई सुविधा की शुरुआत से लोगो को लाभ मिल रहा है।
ये भी पढ़े- खेलों इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
हितग्राही अपान आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि शासन स्तर से नई सुविधा शुरु की गई है। ये सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। हितग्राही अपान आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मोबाइल नंबर को संबंधित व्यक्ति राशन के डेटाबेस में अपडेट करा लें। यदि संबंधित व्यक्ति का बायोमैट्रिक सक्सेस नहीं होता है तो उन्हे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। उस ओटीपी नंबर को राशन दुकानदार को बताने पर वे उसे चेक करते हैं और संबंधित व्यक्ति को राशन मिल जाता है।
ये भी पढ़े- मप्र में निकाय चुनाव के लिए महापौर पद के लिए 2 और पार्षदों के लिए 886 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया
Comments (0)