CNG Price: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज से दिल्ली-NCR में CNG के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। दिल्ली में CNG की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। इससे पहले अक्टूबर में भी CNG और PNG के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई हैं। वहीं गुरुग्राम में CNG की कीमत अब 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। IGL ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में नैचुरल गैस के बढ़ते भाव को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें कि दिवाली से पहले अक्टूबर में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। माना जा रहा है कि CNG की कीमतों में वृद्धि के बाद OLA और UBAR जैसे कैब सर्विस कंपनिया भी ज्यादा शुल्क वसूल सकती है। आम लोगों को अब रोजाना ऑटो से सफर करने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। जैसे-जैसे परिवहन लागत बढ़ेगी, फलों और सब्जियों की कीमत में भी उछाल आएगा। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ाई गई हैं। ये भी पढ़े- tawang dispute : राहुल गांधी ने कहा – चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है
अन्य जगहों पर CNG कीमतें इस तरह से है
- दिल्ली में सीएनजी के रेट 79.56 रुपये प्रति किलो है।
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलो है।
- गुरुग्राम में CNG के रेट 87.89 रुपये प्रति किलो है।
- रेवाड़ी में CNG की कीमत 89.57 रुपये प्रति किलो है।
- करनाल और कैथल में CNG की कीमत 88.22 रुपये प्रति किलो है।
- मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ के कुछ हिस्सों में CNG की कीमत 86.79 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG की कीमत 89.83 रुपये प्रति किलो है।
- कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में CNG की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हैं।
Comments (0)