हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए झटका। दिल्ली में ATF की कीमतों में 16.3 फीसदी का इजाफा हो गया है। अब हवाई ईधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। 2022 में हवाई ईंधन की कीमत करीब दोगुना बढ़ चुकी है। दिल्ली में ATF के दाम 1.41 लाख रुपये प्रति किलोमीटर पहुंच गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड हैं। 16 जून को इसमें 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई हैं। पिछले 6 महीने में हवाई ईंधन की कीमतों में 91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
शायद आने वाले दिनो में हवाई सफर के लिए किराया भी बढ़ाया जा सकता
1 जून को हवाई ईंधन की कीमतों में 1.3 फीसदी की मामूली कटौती की गई थी। तब ग्लोबल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दिखी थी। हालांकि, अब इसमें एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद आने वाले दिनो में हवाई सफर के लिए किराया भी बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े- नक्सल प्रभावित इलाको में फिर से खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाला प्रवेश उत्सव का करेंगे शुभारंभ
हवाईं ईधन के रेट बढ़ने की वजह से इसका यात्रियों पर सीधा असर पड़ता
विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्सेदारी 40 फीसदी रहती है। यहीं कारण है कि हवाईं ईधन के रेट बढ़ने की वजह से इसका यात्रियों पर सीधा असर पड़ता है। इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने ATF में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की थी। तब 18.3 फीसदी की कीमत बढ़ाई गई थी। इसके बाद 1 अप्रैल को भी कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जबकि 16 अप्रैल को 0.2 प्रतिशत और 1 मई को 3.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
ये भी पढे़- सिख समाज का इतिहास त्याग,वीरता और बलिदान का – नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह
Comments (0)