RBI ने लगातार दूसरे महीने रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया है। RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 4.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया है। RBI की मॉनिटरिंग पॉलिसी की बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने घोषणा की है। यानि अब एक महीने में रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो चुकी है। RBI के इस, फैसले के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन मंहगा होना तय है। वहीं जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया है उनकी EMI और मंहगी हो जाएगी। RBI गर्वनर ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन बैठकों के बाद लिया गया है। कमिटी की बैठक 6 जून से शुरु हुई थी और आज आखिरी दिन हैं।
ये भी पढ़े- पुष्पराजगढ़ – विकास को बेनकाब करती तस्वीरें, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
4 मई को भी RBI ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बड़ोतरी करेत हुए उसे 4.40 प्रतिशत कर दिया था। जिसके बाद सभी बैंकों ने कर्ज मंहगा कर दिया। तब RBI ने सीआरआर में भी 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर उसे 4.50 प्रतिशत कर दिया जिससे बैंकिंक सिस्टम में मौजूद अतिरिक्त नगदी को हटाया जा सकें। RBI गर्वनर ने बढ़ती मंहगाई पर चिंता जताई है। कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए RBI कदम उठाता रहेगा।
Comments (0)