Business: देश के सबसे बडे़ एक्सचेंज एनएसई ने अडानी ग्रुप (Adani Group Share) की दो कंपनियों अडानी विल्मर और अडानी पावर को अलग-अलग इंडक्सों में शामिल करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च, 2023 से होने वाले बदलाव में इन दोनों कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
इस दिन से होगे लागू
इस फैसले के बाद आने वाले समय में अडानी विल्मर निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 इंडेक्स का पार्ट होगा, जबकि अडानी पावर निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी मिडकैप 150, निप्टी लॉर्जकैप 250 और निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 का हिस्सा होगा। ये सभी बदलाव 31 मार्च, शुक्रवार की शाम से लागू हो जाएंगे।
ये कमेटी लेती है फैसला
एनएसई की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी एक निश्चित अवधि में होने वाली समीक्षा के दौरान शेयरों को मार्केट कैप के आधार पर इंडेक्स रिप्लेस करती है। कमेटी ने इस बार निफ्टी 50 इंडेक्स में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
ये शेयर होगें शामिल
निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में अडानी विल्मर के अलावा एबीबी इंडिया, केनरा बैंक, पेज इंडस्ट्री और वरुण बेवरेजेज को शामिल करने का फैसला किया है, जबकि बंधंन बैंक, बायोकॉन, ग्लैंड फार्मा, एमफेसिस और वन 97 कम्युनिकेशंस निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से बाहर होंगे।
MSCI ने वेटेज घटाने के फैसले को टाला
हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद एमएससीआई ने अडानी ग्रुप (Adani Group Share) के दो फर्मों अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस में वेटेज घटाने का फैसला किया था, लेकिन बाद में इस फैसले को मई तक के लिए टाल दिया गया।
बता दें, हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अडानी ग्रुप, हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बेबुनियाद बता चुका है।
Read More- Gold Silver Price : महाशिवरात्रि पर आई सोने में चमक, देखें कितनी बढ़ी कीमत
Comments (0)