हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलने से पहले ही प्री ओपनिंग में 2 प्रतिशत टूट गया था। सेंसेक्स आज करीब 1500 अंक नीचे और निफ्टी 370 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला है। आईटी इंडेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है। रुपया अपने ऑलटाइम लो 80.12 पर पहुंच गया है।
बाजार का आज का हाल-
BSE का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1,466 अंक यानी 2.49 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 57,367 पर खुला है। NSE का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 370 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की तेज गिरावट के साथ 17,188.65 पर खुला है और इस तरह 17200 के भी नीचे फिसल गया है।
सेंसेक्स और निफ्टी-
निफ्टी के 5 में से 50 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं और BSE के सभी सेक्टर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 823 अंको यानी 2.13 फीसदी टूटकर 38,154 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में को 4.20 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है।
आज के चढ़ने वाले शेयर-
सेंसेक्स के शेयरों में सभी 30 के 30 शेयर लाल निशान में है और निफ्टी के 50 में से 2 शेयर हरे निशान पर है। जो कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.92 फीसदी ऊपर हैं और अपोलो हॉस्पिटल जो 0.79 फीसदी चढ़ा है।
आज के गिरने वाले शेयर-
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा 5.53 फीसदी नीचे हैं। इंफोसिस 4.35 फीसदीस एचसीएल टेक 3.84 फीसदी फिसला हैं। हिंडाल्कों 3.67 फीसदी और विप्रो 3.10 फीसदी नीचे हैं।
ये भी पढ़े- भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक पंड्या के बल्ले ने किया कमाल
सेक्टोरियल इंडेक्स-
सभी सेक्टोरियल इंडेक्स जोरदार गिरावट पर है और आईटी इंडेक्स 4.20 फीसदी टूटा है। 2.51 फीसदी पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट है। 2.44 फीसदी की कमजोरी मेटल इंडेक्स में देखी जा रही है। बैंक निफ्टी और रियलटी इंडेक्स 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
Comments (0)