Indian railway: जब हम ट्रेन में लंबा सफर करते है तो हमारे सामने अक्सर खाने-पीने की समस्या रहती है। इसी वजह से कई बार लोगों को घर से बना खाना ले जाते हुए देखा जाता है। लेकिन जो ऐसा नहीं कर पाते उनका क्या। बता दें कि अब शुद्ध शाकाहारी खाना खाने वालों के लिए रेलवे की तरफ से नई व्यवस्था शुरू की गई है। अगर रेल मंत्रालय के नए आदेश के बाद अब सफर के दौरान यात्रियों को पूरी तरह सात्विक खाना मिल पाएगा।
यात्रियों को सात्विक खाना उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी IRCTC ने इस्कॉन से अपना हाथ मिलाया है। इसके तहत सात्विक खाना खाने वाले यात्रियों को इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट गोविंदा से खाना मंगाकर उनकी सीट तक पहुंचेगा। IRCTC और इस्कॉन के बीच हुए इस समझौते के तहत अभी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर यह सर्विस उपलब्ध है। ये भी पढ़े- JEE Main 2023: जनवरी और अप्रैल में आयोजित होगी JEE Main परीक्षा
अब आप या आपका परिवार ट्रेन के सफर के दौरान सात्विक भोजन लेना चाहते हैं तो आपको IRCTC की ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक एप पर खाना बुक करना होगा। इसके लिए आपको ट्रेन निकलने के कम से कम 2 घंटे पहले PNR Number के साथ ऑर्डर करना होगा। ऑर्डर फाइनल होने के बाद खाना आपकी सीट पर पहुंच जाएगा।
Comments (0)