स्विगी ने अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके पीछे हो रहे घाटे को प्रमुख कारण बताया है। स्विगी ने दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई समेत पांच शहरो में अपने परिचालन को बंद करने की घोषणा की है।
स्विगी ऐप पर रजिस्टर कराके डेली के सामान के लिए कस्टमर्स कार्ट में सामान डाल सकते हैं
सुपर डेवी सर्विस के अंतर्गत स्विगी ने दूध, राजमर्रा के जरुरी सामान और ग्रॉसरी सामान की डिलवरी करने की सर्विस मुहैया कराई हुई है। इस सर्विस के लिए कस्टमर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होता है। स्विगी ऐप पर रजिस्टर कराके डेली के सामान के लिए कस्टमर्स कार्ट में सामान डाल सकते हैं और सुबह उन्हें ये सामान मिल जाता है।
जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं, उनके खाते में 5 से 7 दिन के अंदर रिफंड आ जाएगा।
12 मई 2022 से दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई शहरो में सुपर डेली की सर्विस नहीं मिलेगी। इसके नए ऑर्डर लेने का प्रोसेस 10 मई से बंद कर दिया गया है। जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं, उनके खाते में 5 से 7 दिन के अंदर रिफंड आ जाएगा। कंपनी ने ग्राहकों को मेल भेजकर ये बात कहीं। भेंजे गए मेल में कंपनी ने कहा कि, इस चैलेंजिंग माहौल में कॉस्ट और लॉस को कम करने पर फोकस करने के चलते ये सर्विस बंद की जा रही है।
ये भी पड़े-कर्नाटक सरकार ने दिए दिशा-निर्देश, लाउडस्पीकर बजाने के लिए 15 दिन के भीतर लेनी होगी इजाजत
सब्सक्रिप्शन सर्विस बेंगलुरु में पहले की तरह की जारी रहेगी
कंपनी की ये सब्सक्रिप्शन सर्विस बेंगलुरु में पहले की तरह की जारी रहेगी। कंपनी का कहना है कि बेंगलुरु में इस सर्विस को बढ़ाने की कोशिस की जाएगी।
ये भी पढ़े- राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज, जून में पंचायत चुनाव होने की संभावना
Comments (0)