Repo Rate Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने करोड़ों देशवासियों को एक बार फिर से रेपो रेट (repo rate) बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में बदलाव करते हुए ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने रेपो रेट में हुए इस बदलाव की घोषणा RBI की मौद्रिक समीक्षा नीति के बाद की है। रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है। पहले रेपो रेट 6.25 प्रतिशत था। ब्याज दरों पर फैसले के लिए 6 फरवरी से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (monetary policy committee) की मीटिंग चल रही थी।
शक्तिकांत दास ने कहा
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पिछले करीब 3 साल में विभिन्न चुनौतियों के कारण दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के लिए मौद्रिक नीति के स्तर पर चुनौती रही है। इससे पहले 7 दिसंबर को RBI की ओर से रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी। रेपो रेट बढ़ने का सीधा असर बैंकों की तरफ से ग्राहकों को दिये जाने वाले लोन की ब्याज दर पर पड़ेगा। इससे ग्राहकों को पहले से ज्यादा EMI देनी होगी। RBI की तरफ से ये कदम बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए उठाया गया है। ये भी पढ़े- UPI Lite: जल्द ही पेश होगा UPI Lite, अब से हर पेमेंट के लिए यूपीआई पिन शेयर करने की नहीं रहेगी झंझट
उछाल देखा जा रहा था
आज RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा से पहले बैंक निफ्टी के लगभग सभी बैंक शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और बैंक निफ्टी में इसके दम पर उछाल देखा जा रहा था। सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में उछाल देखा जा रहा था और बैंक निफ्टी 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।
Comments (0)