नवरात्रि व्रत के समय अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो खाने को लेकर बिल्कुल परेशान न हो। रेलवे की तरफ से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा ट्रेनों में स्पेशल व्रत थाली ती सुविधा दी जा रही है। नवरात्रि के शुरुआती 3 दिन में 22 हजार से ज्यादा नवरात्रि स्पेशल थाली बिक चुकी हैं। ऐसे में अनुमान है कि नवरात्रि के बाकी बचे दिनों में ये आकड़ा 1 लाख तक पहुंच सकता है।
कॉल करके इस थाली को बुक कर सकते हैं
रेलवे के अनुसार, देश के 400 स्टेशन पर IRCTC की नवरात्री थाली की सुविधा उपलब्ध है। जहां से यात्री 1323 नंबर पर कॉल करके इस थाली को बुक कर सकते हैं। IRCTC के पीआरओ आनंद कुमार झा ने बताया कि ये एक बेहतर सुविधा है जिसकी शुरुआत इसलिए की गई हैं व्रत के दौरान लोगों को खाने को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो।
ये भी पढ़े-
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इस्तीफा देने से किया इनकार
व्रत थाली का मेन्यू
- 99 रुपये - फल, कूट्टू की पकोड़ी, दही
- 99 रुपये - 4 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर
- 199 रुपये - 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी, दही
- 250 रुपये - पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू का पराठा
ये भी पढे़-
ओरछा में किया जा रहा श्री रामराजा के जन्मोत्सव का आयोजन, 10 अप्रैल को सीएम पहुचेंगे ओरछा
ये सुविधा आगे भी जारी रखने का फैसला
रेलवे के अनुसार, यात्रियों से मिले रिस्पांस के बाद ये सुविधा आगे भी जारी रखने का फैसला लिया गया है।दरअसल, सप्ताह में कई दिन लोगो व्रत रखते हैं। इसके अलावा शिवरात्री,, जन्माष्टमी, साल की दोनों नवरात्री पर ये सुविधा उपलब्ध रहेगी। अब यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़े-
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम शिवराज, आत्मनिर्भर बनेगा अपना मप्र
Comments (0)