Indigo: देश के एयरलाइन उद्योग में काफी गतिविधियां चल रही हैं और लगातार नए विमानों के अधिग्रहण की खबरें आ रही हैं। इंडिगो (Indigo) की विश्व प्रसिद्ध कंपनी बोइंग से 500 विमान खरीदने की योजना है। हालांकि, अब इंडिगो ने खुद इस विषय पर टिप्पणी जारी की है। इंडिगो के एक प्रतिनिधि के मुताबिक, कंपनी ने अभी इस पर एग्रीमेंट फाइनल नहीं किया है। इंडिगो 500 जेट खरीदने के लिए कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है।
प्लेन मैन्यूफैक्चर्रर्स के साथ चल रही है चर्चा (Indigo)
देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने कहा कि वो प्लेन मैन्यूफैक्चर्रर्स के साथ लगातार चर्चा कर रही है क्योंकि वह अपनी ग्रोथ के अगले चरण पर काम कर रही है। लेकिन अभी भी हमने इस पर कोई डील फाइनल नहीं की और ना ही कोई फैसला लिया है जैसा कि खबरों में बताया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि वो अनुमानों पर बयान नहीं देती है और जब भी कोई अपडेट होगा तो वो दिया जाएगा।
एयर इंडिया ने की कमाल की डील
14 फरवरी को टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने 470 जेट का ऑर्डर बोइंग और एयरबस को दिया था और इस तरह का ऑर्डर देने वाली पहली कंपनी बनी है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया 220 जेट विमान बोइंग से खरीद रही है और 250 विमान एयरबस से खरीद रही है। घरेलू एविएशन इंडस्ट्री में इंडिगो (Indigo) का 55 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहला स्थान है और एयर इंडिया का 10 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान है।
RBI ने अपनाई सख्ती, नियमों का उल्लंघन करने पर अमेजन पे पर लगाया 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना
Comments (0)